Wed. Oct 16th, 2024

गायक भानु नारायण को पटना में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के हाथों मिला सम्मान


माला मिश्रा बिराटनगर । बिहार के जाने-माने फैशन डिजाइनर श्री नीतिश चंद्रा के द्वारा आयोजित “Miss & Mrs Gl0bal Bihar 2021- Season 7” के एक भव्य-कार्यक्रम में बिहार के उप-मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी के द्वारा श्री भानु नारायण(प्लेबैक सिंगर) को “Iconic face of Bihar” से सम्मानित किया गया।



श्री चंद्रा ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर कला, संगीत, साहित्य, चिकित्सा, पत्रकारिता, समाजसेवा सहित अनेकों क्षेत्र में बिहार के कुछ चुनिंदा लोगों हर वर्ष सम्मानित कर उन्हें एक प्लेटफार्म प्रदान करते रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के सुपौल जिले के बीरपुर से लोकप्रिय गायक श्री भानु नारायण का भी चयन किया गया।

श्री भानु नारायण आवाज के जादूगर रहे हैं। इन्होंने अपने मेहनत और आवाज के दम पर बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित भारत के अनेकों राज्यों के साथ-साथ नेपाल में भी अपना प्रोग्राम किया है। श्री भानु नारायण देश के विख्यात गायक पद्म भूषण श्री उदित नारायण, बाबुल सुप्रियो, और अल्ताफ राजा जैसे गायकों के साथ भी मंच साझा करते रहे हैं। श्री नारायण हिन्दी, मैथिली, नेपाली सहित 7-8भाषाओं में गाते हैं और भजन गाने के क्षेत्र में भी नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। इससे पहले भी बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।

श्री चंद्रा के द्वारा बिहार में जन्मे बिहार के कुछ नामचीन हस्तियों को एक जगह जमा कर कर उन्हें बड़ा मंच प्रदान करने का यह एक भागीरथी प्रयास था। भाई नीतीश चंद्रा का यह प्रयास बेहद अनोखा है ,जिन्होंने मिस्टर एंड मिस ग्लोबल बिहार जैसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से बिहार ही नहीं , बल्कि देशभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उम्मीद है, ऐसे कार्यक्रम आगे आने वाले दिनों में बिहार को और बिहारी को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।



यह भी पढें   उद्धार और राहत वितरण कार्य में लगे पुलिस निरीक्षक दिलबहादुर बडुवाल का निधन

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: