Fri. Mar 29th, 2024
janakpur-andolan
janakpur-andolan

कैलास दास,जनकपुर २८श्रावण । जनकपुर के मांस दुकान मे सोमवार को अनुगमन किया गया है । बजार मे हल्ला किया जा रहा था कि खसी के मांस के जगह बकरी का मांस बेचा जा रहा है । इसी बात को मध्य नजर करते हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानो मे अनुगमन किया गया है ।
अनुगमन के क्रम मे कुछ दुकानो मे बकरी का मांस भी पाया गया है । सीता चौक स्थित सुलेमान धोबी के दुकान मे टोली पहुँचते ही धोबी मांस छोडकर फरार हो गया था ।
फरार व्यवसायी सुलेमान उपर पशु ऐन अन्तरगत कार्रवाई किया जाऐगा प्रमुख जिल्ला अधिकारी हरिप्रसाद मैनाली ने बताया है ।
अनुगमन टोली मे जिल्ला पशु सेवा कार्यालय धनुषा के पशु अधिकृत रामपुकार ठाकुर, गुणस्तर तथा नापतौल कार्यालय जनकपुर के केशव कुमार जीएम तथा विरेन्द्र उपाध्याय, जिल्ला प्रशासन कार्यालय धनुषाक रमेश यादव, जिल्ला प्रहरी कार्यालय धनुषा के प्रहरी नायव उपरीक्षक प्रेम आले, पशु क्वारेन्टाइन कार्यालयक प्रमुख परमानन्द झा सहित थे ।
अनुगमन टोली कदम चोक के ४ दुकान मे तथा रेल्वे स्टेशन क्षेत्र के ८ मांस दुकान सहित एक दर्जन दुकानों अनुगमन किया गया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: