कार्यवाहक राजदूत श्रीमती नामग्या सी खम्पा ने मुस्ताङ जिला के गुम्बा विद्यालय को स्तरोन्नत भवन का उद्घाटन किया
भारत सरकार के अनुदान सहयोग में मुस्ताङ जिला के लोमान्थाङ गाँवपालिका–३ छोनहुप स्थित श्री पाल एवं नाम्ग्याल गुम्बा विद्यालय को भवन का उद्घाटन
भारतीय राजदूतावास काठमाडौं के कार्यवाहक राजदूत श्रीमती नामग्य सी खम्पा ने भारत सरकार को अनुदान सहयोग में मुस्ताङ जिला के लोमान्थाङ्ग गाँवपालिका–३ छोनहुप स्थित श्री पाल एवं नाम्ग्याल गुम्बा विद्यालय को स्तरोन्नत भवन का आज उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय को एक स्कुल बस और घरपझोङ गाँउपालिका को एक एम्बुलेन्स उपहार स्वरुप प्रदान किया गया ।
‘भारत–नेपाल विकास सहकार्य’ कार्यक्रम अन्तर्गत एवम् उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना अनुरुप भारत सरकार के अनुदान सहयोग माकुल नेरु २ करोड ६३ लाख के लागत में इसका निर्माण हुआ है । जिला समन्वय समिति मुस्ताङ ने इस परियोजना का कार्यान्वयन किया है । यह परियोजना भारत के ७५ वें स्वतंत्रता के अवसर पर मनाए जाने वाले “क्ष्लमष्ब२ठछआजादीका अमृत महोत्सव” अन्तर्गत इस वर्ष नेपाल में उद्घाटन किए जाने वाले ७५ परियोजनाओं में से एक है ।