पेट्रोलियम पदार्थ वृद्धि के बिरोध में सरकार विरुद्ध नाराबाजी , चक्काजाम।

हिमालिनि न्यूज़ /भैरहवा, महेश गुप्ता । भैरहवा: पेट्रोलियम पदार्थ मुल्य वृद्धि के विरोध मे नेकपा एमाले के भातृ संगठन लोगो ने भैरहवा बुद्धचोक पर चक्का जाम किया ।
अनेरास्ववियु, रास्ट्रिय युवा संघ नेपाल और अखिल महिला संघ के संयुक्त आयोजना में सरकार विरुद्ध आन्दोलन कर आज शाम ५ बजे से ६:३० बजे तक बुद्ध चौक मुख्य सडक मार्ग बन्द कर यातायात साधन को रोका आन्दोलन कारी लोगो ने बिभिन्न प्लेकार्ड सरकार विरुद्ध लिख कर नारा जुलुस लगाया मुल्य वृद्धि वापस कर ,भ्रष्टाचारी सरकार मुर्दाबाद ।
अनेरास्ववियु की केन्द्रिय सचिवालय सदस्य तथा महिला बिभाग की उप प्रमुख लक्ष्मी केसी ने कहा की नेकपा एमाले के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री केपी ओलि के कार्यकाल में १०२ था आज नजर बंद सरकार के कार्यकाल मे पेट्रोल मुल्य १८०रुपया तक पहुँचने का विरोध जताया और कहा की
दैनिक उपभोग्य सामान के मुल्य वृद्धि सरकार द्धारा पेट्रोलीयम पदार्थ के मुल्य वृद्धि वापस नही लिया गया तो और कडा आन्दोलन करने की चेतावनि दी।
सरकार विरुद्ध नाराबाजी चक्काजाम कार्यक्रम मे रास्ट्रिय युवा संघ नेपाल के सिद्धार्थनगर कमिटी अध्यक्ष कृष्ण मल्ल ठकुरी ,अखिल नेपाल महिला संघ की जिल्ला उप सचिब बिष्णु भट्टराई लगायत विभिन्न संघो के पदाधिकारी एवं सदस्य लोग मौजूद रहे। कोण सभा कार्यक्रम अनेरास्ववियु के केन्द्रिय सदस्य सरोज ठकुरी के सन्चालन मे संपन्न हुआ ।