प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक्स जर्नलालिस्ट एशोसिएसन की भेला
पवन जायसवाल
मित्र राष्ट्र भारत उत्तर प्रदेश इण्डो नेपाल के सीमावर्ती बहराइच जिला के वरिष्ठ पत्रकारों की संगठन प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक्स जर्नलालिस्ट एशोसिएसन की भेला हरिद्वार में सम्पन्न हुआ है । एशोसिएसन की स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि हरिद्वार के गुरूकुल कागड़ी विश्वविद्यालय में सम्पन्न भेला में वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में सहभागिता के लिए मध्य प्रदेश, हिमाँचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, दिल्ली, देहरादून, राजस्थान लगायत विभिन्न प्रदेशों के वरिष्ठ पत्रकार, एसोसिएसन के कार्यकारिणी सदस्य जैसे व्यक्तित्व की भी उपस्थिति रही । प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक्स जर्नलालिस्ट एशोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र कुशवाहा के मार्गदर्शन में भारत के विभिन्न शहरों से आये पत्रकारों ने पत्रकार एकता की हुंकार भरी । साथ में विभिन्न पत्रकारों को अंग वस्त्र, मेमोंटो, सम्मान पत्र के साथ फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया था ।
कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकार अजय शर्मा ने कान्फ्रेंस हाल में विभिन्न प्राँतों से आये पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पत्रकारों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मानजनक तरीके से चिकित्सकीय व्यवस्था और पेंशन योजना लागू कराने के लिए कहा । प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक्स जर्नलालिस्ट एशोसिएसन बहराइच के जिलाध्यक्ष कुँवर दिवाकर सिंह ने कहा कि पत्रकार एकता के लिये विभिन्न राज्यों के पत्रकारों को कम्युनिकेशन बनाकर पत्रकार एकता की रणनीति बनाना चाहिए ।
प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक्स जर्नलालिस्ट एशोसिएसन का अगला अधिवेशन हिमाँचल प्रदेश के शिमला में करने के लिए बहस हुई है । जिला बहराइच के रुपैडिहा निवासी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य शेर सिंह कसौधन ने कहा कि पड़ोसी मुल्क और भारत के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों के सामांजस के लिए रूपरेखा बनानी चाहिए । कार्यक्रम में बहराइच जिलाध्यक्ष कुवँर दिवाकर सिंह, मुख्य महासचिव एवं प्रवक्ता अजय शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारी के सक्रिय सदस्य शेर सिंह कसौधन एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा जैसे व्यक्तित्व की उपस्थिति रही ।