पेट्रोलियम पदार्थ में मूल्य कटौती, पेट्रोल में २० रुपये कम की गई
काठमांडू, २५ जून । सरकार ने पेट्रोलिय पदार्थ में मूल्य कटौती की है । उद्योग, वाणिज्य तथा आपुर्ति मन्त्री दिलेन्द्र प्रसाद बडू ने कहा है कि सत्ता गठबन्धन में शामील राजनीतिक पार्टियों से प्राप्त सुझाव के आधार पर सरकारी कर कटौती करते हुए इन्धन में मूल्य कम करने का निर्णय लिया गया है । आज सिंहदबार आयोजित आकस्मिक पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए मन्त्री बडू ने इसके सबंध में जानकारी दी है ।
प्राप्त सूचना अनुसार सरकार ने पेट्रोल में प्रतिलिटि २० रुपये और डिजल और मिट्टीतेल में प्रतिलिटर २८ रुपये कम करने का निर्णय लिया है । नयां मूल्य अनुसार अब पेट्रोल को प्रतिलिटिर १७९ रुपये और डिजल और मिट्टितेल को प्रतिलिटर १६३ रुपये पड़ेगी । नयाँ मूल्य आज शनिबार रात १२ बजे के बाद लागू होगी ।

