वाम गठबन्धन की संभावना कम है, लेकिन कांग्रेस चालाकी भी अब चलनेवाला नहीं हैः पुन
काठमांडू, २५ जून । नेकपा माओवादी केन्द्र के नेता वर्षमान पुन ने कहा है कि आगामी चुनाव में वाम गठबन्धन होने की संभावना कम है । उनका यह भी कहना है कि स्थानीय चुनाव की तरह आगामी चुनाव में नेपाली कांग्रेस की चालाकी चलनेवाला भी नहीं है । नेता पुन ने कहा है कि स्थानीय चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ अपने को शक्तिशाली बनाने के लिए गठबन्धन किया और अधिक सिट उसने ही लिया, लेकिन आगमी दिनों में ऐसा होनेवाला नहीं है ।
सिन्धुपाल्चोक जिला में माओवादी की ओर से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शनिबार बधाई देते हुए नेता पुन ने कहा– ‘नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली के कारण वाम गठबन्धन होने की संभावना नहीं है । ओली के कारण ही संविधान और लोकतन्त्र संकट में पड़ने के बाद वर्तमान गठबन्धन बना है, यही गठबन्धन आज भी जरुरी है ।’