मन्त्रियों की अदला–बदली ठीक नहीं हैः शर्मा
काठमांडू, २८ जून । नेकपा माओवादी केन्द्र के नेता दिनानाथ शर्मा ने कहा है कि वर्तमान में मन्त्रियों की अदला–बदली करने का जो काम हो रहा है, वह ठीक नहीं है । एकीकृत समाजवादी द्वारा की गई उक्त निर्णय के प्रति असहमति व्यक्त करते हुए नेता शर्मा ने कहा कि यह उक्त पार्टी की अपरिपक्व निर्णय है ।
आज मंगलबार काठमांडू में आयोतिज एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता शर्मा ने कहा– ‘छोटी–सी समय में कोई भी मन्त्री परिणाम नहीं दे सकता, उनको निश्चित अवधि काम करने की सुविधा देनी चाहिए थी । ३ या ४ महीनों में मन्त्रियों का अदला–बदली करना ठीक नहीं है ।’