बालुवाटार में आग लगी, ५ अग्नि नियन्त्रक यन्त्र से आग नियन्त्रण का प्रयास

काठमांडू, २९ जून । बालुवाटार स्थित सुनौलो नेपाल परिवार नामक संस्था में आज सुबह आग लगी है । प्राप्त सूचना अनुसार सुबह ६ बजे से ही आग शुरु हुई थी । आग नियन्त्रण के लिए शुरु में काठमांडू महानगरपालिका की अग्नि नियन्त्रक यन्त्र घटनास्थल पहुँच गई थी । लेकिन उक्त यन्त्र खराब होने के कारण फिर नेपाल पुलिस से अग्नि नियन्त्रक यन्त्र लाकर आग नियन्त्रण किया जा रहा है घटनास्थल में पाच अग्नि नियन्त्रक यन्त्र है । आग लगने की कारण और क्षति संबंधी बिस्तृत विवरण प्राप्त नहीं है ।
