Tue. Jul 8th, 2025

बालुवाटार में आग लगी, ५ अग्नि नियन्त्रक यन्त्र से आग नियन्त्रण का प्रयास

सांकेतिक फाईल तस्वीर

काठमांडू, २९ जून । बालुवाटार स्थित सुनौलो नेपाल परिवार नामक संस्था में आज सुबह आग लगी है । प्राप्त सूचना अनुसार सुबह ६ बजे से ही आग शुरु हुई थी । आग नियन्त्रण के लिए शुरु में काठमांडू महानगरपालिका की अग्नि नियन्त्रक यन्त्र घटनास्थल पहुँच गई थी । लेकिन उक्त यन्त्र खराब होने के कारण फिर नेपाल पुलिस से अग्नि नियन्त्रक यन्त्र लाकर आग नियन्त्रण किया जा रहा है घटनास्थल में पाच अग्नि नियन्त्रक यन्त्र है । आग लगने की कारण और क्षति संबंधी बिस्तृत विवरण प्राप्त नहीं है ।

यह भी पढें   नेपाल ने जीता ACC अंडर-16 ईस्ट जोन कप का खिताब, सिंगापुर को हराया 2 विकेट से, नेपाल बना च्याम्पियन

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *