निजगढ में अन्तरराष्ट्रीय विमान स्थल बनने से कोई रोक नहीं सकता : प्रभुसाह

जनकपुर,मिश्रीलाल मधुकर। निजगढ में स्थानीय विमान स्थल बनने से कोई नहीं रोक सकता है। उपयुक्त बातें मंगलवार को रौतहट से काठमांडू जाते समय अनशनकारियों से मिलने के बाद नेकपा एमाले के स्थायी कमिटी के सदस्य तथा पूर्व मंत्री प्रभु साह ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काठमांडू में विमानों का दवाव बढने से वैकल्पिक तौर एक अन्तरराष्ट्रीय विमान स्थल की आवश्यकता है। इसके भौगोलिक दृष्टिकोण से भी निजगढ काफी उपयोगी है। मधेश प्रदेश के अलावे पूर्वाचल क्षेत्रों के लोगो का सुगम अन्तरराष्ट्रीय विमान स्थल यही है। इससे मधेश प्रदेश का भी विकास होगा। एक षड्यंत्र के तहत सर्वोच्च द्वारा रोक लगायी गयी है। लाखो पेंड़ को इस अन्तरराष्ट्रीय विमान स्थल के लिए कुर्बानी देनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सशक्त आन्दोलन भी करना पड़े तो तैयार हूं। अन्तरराष्ट्रीय विमान स्थल निर्माण के लिए 20दिनों से रत्न बहादुर थापा, सुजीत लामा, सूर्य बहादुर लामा, संजय लामा सहित कई लोग अनशन पर बैठे है। प्रभु साह के साथ नेकपा एमाले के स्थायी कमिटी के सदस्य कुंदन कुशवाहा, नेकपा एमाले के मधेश प्रदेश कमिटी के सह सचिव आरती भंडारी भी साथ में थे।