शीतल साह बने जनकपुर वृहत्तर के अध्यक्ष
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
शीतल साह जनकपुर वृहत्तर क्षेत्र विकास परिषद के अध्यक्ष नियुक्त किए गये है। उन्होंने गुरुवार को अपना पद भार ग्रहण किए। पद भार ग्रहण केबाद शीतल साह ने कहा कि जनकपुरधाम धार्मिक तथा पर्यटकीय शहर हैं। उसको और विकास किया जाएगा। सभी मठ, मंदिर, सरोवर को सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। पंद्रह दिवसीय परिक्रमा के नेपाल के सभी ठहराव स्थलों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिशेष पहल की जाएगी। शीतल साह शिक्षक से अपनी कैरियर की शुरुआत की थी वाद में वे पत्रकारिता में कदम रखा। जनकपुरधाम में पहलेएफ. एम. की शुरुआत इसी ने किया था।