डॉ बाबूराम भट्टराई की पार्टी का नाम नेपाल समाजवादी पार्टी
काठमांडू।

डॉ बाबूराम भट्टराई समूह ने अपनी पार्टी का नाम नेपाल समाजवादी पार्टी रखा है।
निर्वाचन आयोग ने भट्टराई समूह के आग्रह मे इससे पहले ही आयोग में दर्ता हुए समावेशी लोकतान्त्रिक पार्टी क नाम परिवर्तन कर नेपाल समाजवादी पार्टी बना दिया है ।

भट्टराई समूह के नेता विश्वदीप पाण्डे ने बताया कि निर्वाचन आयोग समावेशी लोकतान्त्रिक पार्टी क नाम परिवर्तन कर नेपाल समाजवादी पार्टी और चुनाव चिह्न आँख को अद्यावधिक कर दिया है । यह चुनाव चिह्न किसी समय भट्टराई नेतृत्व के नयाँ शक्ति पार्टी का था ।

जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) में विवाद होने के समय भट्टराई निकट दीपक लामिछाने की अध्यक्षता में ५ फागुन को यह दल निर्वाचन आयोग में दर्ता हुआ था ।

