मधेश स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में मानसिक चिकित्सा की गयी शुरुआत, गवर्नर ने किया उद्घाटन
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । निर्माणाधीन मणिपाल परिसर में संचालित मधेश स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में मानसिक चिकित्सा का उपचार भी शुरू की गयी है। बुधवार को गवर्नर हरि शंकर मिश्र ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर सामाजिक विकास मंत्री नवल किशोर साह ने कहा कि मानसिक चिकित्सा शुरू होने से मानसिक रोगी को काठमांडू, कांके(रांची) आदि जगहों पर इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा।
मधेश स्वास्थ्य बिज्ञान प्रतिष्ठान के उप कुलपति डा. राम केवल साह ने कहा कि कोविड के लिए शुरू की गयी इस अस्पताल में हृदय रोग, हड्डी तथा नश रोग , सहित कई लोगो की चिकित्सा की सुविधा हैं। इस कार्यक्रम में “कैंसर की अवस्था.,चुनौती तथा निदान केबारे में कार्यपत्र प्रस्तुत किए गए। भारत तथा नेपाल के चिकित्सकों ने इसके बारे में विस्तार से चर्चा कीं। भारत से आए कैंसर केयर के डा. जीतेन्द्र कुमार सिंह ने कैंसर रोग संबंधी एक कार्यपत्र प्रस्तुत किए। इस उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तथा सांसद डा. सुरेन्द्र प्रसाद यादव डा, जामुन प्रसाद सिंह, डा, नवल किशोर सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, डा. अंकुर साह सहित कई लोगो ने बिचार रखें। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद थे।