विप्लव ने अमेरिका से कहा– साम्राज्यवादी गतिविधि बंद किया जाए
काठमांडू, ४ अगस्त । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के महासचिव नेत्रविक्रम चन्द विप्लव ने अमेरिका से आग्रह किया है कि अमेरिकी नेतृत्व में जारी साम्राज्यवादी गतिविधि को रोका जाए । नेकपा की अन्तर्राष्ट्रीय विभाग के सचिव के नाम से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिका द्वन्द्व और अशान्ति सृजना करने के लिए साम्राज्यवादी गतिविधि कर रही है ।
चीन के अनुमति बिना अमेरिकी निचले सदन की सभामुख न्यान्सी पेलोसी द्वारा सम्पन्न ताइवान भ्रमण के सन्दर्भ में जारी विज्ञप्ति में कहा है– ‘भ्रमण के कारण चीन और ताइवान के बीच अधिक द्वन्द्व सिर्जना हुआ है, इतना ही नहीं एक स्वाधिन राष्ट्र के ऊपर अमेरिका ने अपनी पुरानी साम्राज्यवादी चरित्र प्रकट किया है ।’ बताया गया है कि उक्त भ्रमण कर अमेरिका ने विश्व जगत में ही द्वन्द्व सिर्जना किया है ।