निर्वाचन कार्यतालिका स्वीकृत, आश्विन २३ को उम्मीदवारी दर्ता
काठमांडू ः निर्वाचन आयोग ने प्रतिनिधि तथा प्रदेश सभा के आगामी निर्वाचन के लिए कार्यतालिका तैयार कर लिया है ।
मंसिर ४ गते को होनेवाले निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग ने रविवार को निर्वाचन कार्यतालिका स्वीकृत किया है । आयोग द्वारा आन्तरिक काम के कार्यतालिका स्वीकृत करने की जानकारी आयुक्त ईश्वर पौडेल ने दी है ।
निर्वाचन के लिए राजपत्र में सूचना प्रकाशित करवाने के कारण से भादव २५ गते तक लिखकर भेजने को कहा गया ।
उनके अनुसार आनेवाले आश्विन २ गते प्रत्यक्ष की ओर से उम्मीदवारी दर्ता का समय दे दिया गया है । उम्मेदवारी की अंतिम तिथि आश्विन २६ गते प्रकाशन करके २८ गते से मतपत्र छपना शुरु करेगी ।
आश्विन ११ गते मुख्य निर्वाचन अधिकृत तथा निर्वाचन अधिकृत को नियुक्त करने , २१ गते मुख्य निर्वाचन अधिकृत तथा निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय स्थापना करने की बात भी तय की गई है ।
प्रत्यक्ष की ओर से १६५ प्रतिनिधि सभा तथा ३३० प्रदेश सभा सदस्य पद के लिए ७७ जिलों में मुख्य निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय और ८८ जगहों में निर्वाचन अधिकृत कार्यालय की स्थापना की जाएगी ।
आश्विन २८ गते से मंसिर १ गते तक मतदाता शिक्षा , मतदाता सामग्री ढ़ोने, मतदान अधिकृत और सहायक मतदान अधिकृत की नियुक्ति , मतपत्र ढ़ोने, मतदान अधिकृत को निर्वाचन सामाग्री हस्तान्तरण , उम्मीदवार तथा राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार अवधि भी निश्चित किया गया है ।
आयोग के अनुसार मंसिर १ गते रात १२ बजे से प्रचार प्रसार में रोक लग जाएगी । मंसिर ४ गते सुबह सात बजे से पाँच बजे तक मतदान होगा ।
इस अवधि में ७६ कार्यक्रम होने की आयोग ने सूचना दी है । आवश्कतानुसार कार्यक्रम में परिवत्र्तन होने की भी जानकारी कराई है ।
निर्वाचन के लेल दल दर्ता २२ गते से शुरु हो गया है । दल दर्ता की अंतिम तिथि सावन ३१ गते तक है । समानुपातिक की ओर से बंद सूची पेश करने की कार्यतालिका आश्विन २ और ३ गते के लिए तैयार कर लिया गया है ।