मोरङ में कांग्रेस के क्षेत्रीय सभापति से हुई मारपीट
विराटनगर, २५ अगस्त । उम्मेदवारी सिफारिस के विषय को लेकर हुए विवाद में नेपाली कांग्रेस मोरङ क्षेत्र ४ के सभापति विनोद बस्नेत के साथ कार्यकर्ताओं ने हमला किया है । विराटनगर महानगरपालिका ३ के वन कार्यालय के आगे चाय की दुकान में वृहस्पतिवार की सुबह कार्यकर्ताओं ने बस्नेत से मारपीट की ।
मंसीर ४ गते को होने वाले प्रदेश तथा प्रतिनिधि सभा निर्वाचन में प्रदेश के सामानुपातिक सूची में अपना नाम सिफारिस करने का आग्रह करने केलिए पहुँचे राजु थापा ने उनसे मारपीट की ।
स्थानीय तह के चुनाव में टिकट नहीं मिलने से असन्तुष्ट हुए राजु समानुपातिक सूची में अपना नाम नहीं रखने पर, बस्नेत ने प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से प्रक्रिया पूरा करके सिफारिस आना चाहिए । इसी विषय में विवाद बढ़ता चला गया और थापा तथा बस्नेत के बीच मारपीट की नौबत आ गई । घटना स्थल में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने जानकारी दी है ।
‘वो मेरे भाई हैं लेकिन मेरे साथ डोमिनेशन करके बोले’ थापा ने कहा, उसके बाद मारपीट होने लगी और लोग जमा हो गए उन्होंने ही मारपीट को छुड़ाया ।