बाबूराम भट्टराई के नेतृत्व में घोषणापत्र,चुनाव परिचालन महिन्द्रा के नेतृत्व में
काठमांडू । २६ अगस्त । नेपाल समाजवाद पार्टी के अध्यक्ष डा. बाबूराम भट्टराई के नेतृत्व में धोषणा पत्र लेखन और दूसरे अध्यक्ष महिन्द्रा राय यादव के संयोजकत्व में निर्वाचन परिचालन समिति का गठन किया गया है । नेपाल सामाजवादी पार्टी और माओवादी केन्द्र ने आगामी मंसीर ४ गते को प्रदेश तथा प्रतिनिधि सभा के निर्वाचन में माओवादी केन्द्र के चिन्ह में लड़ने के लिए निवेदन दिया है ।
भट्टराई के संयोजकत्व में गठित सात सदस्यीय घोषणा पत्र लेखन समिति में सांसद रिजाल, डॉ जनक शाह, ई.नहेंद्र प्रधान, दुर्गादेवी भट्टराई, डॉ गजधर सुनार और जगदेव चौधरी सदस्य हैं ।
केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में यादव संयोजकत्व और सहअध्यक्ष गंगा श्रेष्ठ सहसंयोजक के रुप में निर्वाचन परिचालन समिति का गठन किया गया । समिति में केन्द्रीय पदाधिकारी, प्रदेश इन्चार्ज और विभागीय प्रमुख हैं । आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखकर भट्टराइ ने कहा है कि प्रदेश में अभिमुखीकरण कार्यक्रम की योजना भी है ।
बैठक में गोविन्द प्रसाद चौधरी को सहअध्यक्ष के रुप में मनोनित किया गया है । बैठक में ९८ लोगों को केन्द्रीय समिति के सदस्य के रुप में मनोनित किया है और ९३ सदस्यीय राजनीतिक समिति समेत गठन किया है ।
केन्द्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष विष्णुहरि शर्मा, विज्ञ परिषद प्रमुख में एम पी रिजाल और निर्वाचन आयोग प्रमुख के रुप में कृष्ण प्रसाद शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है । इसी तरह केन्द्रीय कार्यालय प्रमुख में फणीन्द्र देवकोटा, पार्टी कोष निर्माण तथा परिचालन विभाग को प्रमुख में हरि रिजाल और अंतराष्ट्रीय विभाग प्रमुख में नहेन्द्र प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है ।