नेकपा समाजवादी की नेतृ झाक्री मेयर बालेन के पक्ष में, कहा– ‘दलीय दबाव से मैं काम नहीं कर पाया, आप आगे बढ़िए’
काठमांडू, २६ अगस्त । नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी की नेतृ तथा पूर्वमन्त्री रामकुमार झाक्री काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन्द्र साह के पक्ष में खुल कर आई है । काठमांडू महानगरपालिका के भीतर गैर कानूनी रुप में निर्मित भौतिक संरचना हटाने के लिए महानगरपालिका ओर से संचालित अभियान के प्रति समर्थन करते हुए नेतृ झाक्री ने कहा है– ‘मैं दलीय दबाव के कुछ नहीं कर सका, आप आगे बढ़िए ।’ उनका मानना है कि बालेन के विरुद्ध कोई भी दलीय दबाव भी नहीं है ।
नेता झाक्री ने यह भी कहा है कि काठमांडू के नदी किनारा को अतिक्रमित कर निर्मित भौतिक संरचना निर्माण को भी कार्यसूची में रहना चाहिए । उन्होंने आगे कहा– ‘मैंने बागमती करिडोर अतिक्रमण कर निर्मित निर्मित ४१ टहरा को हटाया था । निर्वाचन के पूर्वसंध्या में उसको रोकने के लिए दबाब आया, इसीलिए रोकना पड़ा ।’ नेतृ झाक्री ने यह भी कहा है कि इमानदार होकर सम्पादित हर प्रयास सफल हो सकता है । उन्होंने आगे कहा है– ‘मैं हरदम आप के साथ हूँ, आपके पीछे । अपने कार्य जारी रखें ।’