झापा में एक पति ने छुरा प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी
काठमांडू । २७ अगस्त । झापा में एक पति ने छुरा प्रहार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है ।
झापा गाउँपालिका ६, चन्द्रबस्ती में बीती रात करीब साढे ९ बजे पति के छुरा प्रहार करने से पत्नी की घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई है ।
झापा गाँवपालिका ६ के ४६ वर्षीय नाइके हस्ता नामक व्यक्ति ने अपनी ४० वर्षीय पत्नी तालामई हस्ता की छाती में छुरा घोंप कर हत्या कर दी है ।
स्थानीय लोगों के अनुसार मादक पदार्थ सेवन करके नाइके ने अपनी पत्नी की हत्या की है । छुरा प्रहार करने के बाद नाइके फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।