मधेशी आयोग द्वारा अन्नत पूजा, तीज, चौरचन और जितिया पर्व पर शुभकामना आदान प्रदान
नेताओं ने देश को कंगाल बनाकर रख दिया है – राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना
काठमांडू, २७ अगस्त ।संस्कृति संरक्षण तथा संबद्र्धन के लिए अन्नत पूजा, हरितालिका तीज, चौरचन (चौठचन्द्र) और जितिया पर्व के शुभ अवसर पर आज मधेशी आयोग द्वारा अन्तरसंवाद तथा शुभकामना आदान प्रदान का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना ने कहा कि –स्रोत सम्पदा और संस्कृति से सम्पन्न होते हुए भी हमारा नेपाल अल्प विकसित और विपन्न राष्ट्र की सूचि में शामिल है । इससे मैं बहुत दुखी हूँ । उन्होंने कहा ‘नेताओं ने देश को कंगाल बना कर रख दिया है ।’ आज के शुभकामना आदान प्रदान के इस कार्यक्रम में उन्होंने विदेश में रहने वाले हमारे युवाओं को याद करते हुए कहा कि –देश में पर्याप्त रोजगार नहीं होने के कारण विदेश में कार्यरत कामदार के बारे में भी हमें सोचना चाहिए ।
इसी तरह मधेशी आयोग के अध्यक्ष डा. विजय कुमार दत्त ने आयोग बनाकर समस्या समाधान नहीं होगा । साथ ही उन्होंने आयोग को स्वतंत्र होकर काम करने के लिए वातावरण बनाने की मांग की ।
कार्यक्रम में मधेशी आयोग के सदस्य आभा कुमारी ने अनन्त चतुर्दशी, तीज (हरितालिका) व्रत और इसकी मनोसमाजिक अवधारणा के विषय को लेकर कार्यपत्र प्रस्तुत किया ।
इसी तरह आयोग की ही सदस्य रेणु देवी साह ने भी मैथिल कला संस्कृति को उजागर करने वाली चौरचन विषय को लेकर अपना कार्यपत्र प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मधेशी आयोग के सदस्य विजय कुमार गुप्ता ने दिया ।