जन्मदिन में रोहिणी अध्यक्षद्वारा सहिद परिवारको एक महिने का पारिश्रमिक रकम सहयोग
हिमालिनि सवांददाता /रूपन्देही । रुपन्देही जिल्ला के रोहिणी गाउँपालिका के अध्यक्ष विद्या प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मधेश आन्दोलन में सहिद रोहिणी गाउँपालिका वडा नम्बर ५ निवासी स्व. रामेश्वर पासी के परिवार को अपना एक महिने का पारिश्रमिक वापत के ३३ हजार रुपैयाँ सहयोग किया है।
मधेश आन्दोलन के क्रम में शहीद स्व. रामेश्वर पासी के परिवार को सहयोग पहुँचने के उद्देश्य से उक्त रकम और खाद्यान्न सामग्री सहयोग किएं हैं अध्यक्ष यादव ने बताया हैं।