समर्पण-एनजीओ द्वारा लघु फ़िल्म दी चैंपियंस की शूटिंग ‘शांति ज्ञान इंटरनैशनल स्कूल में सफलतापूर्वक आयोजित

(हिमालिनी दिल्ली ब्यूरो डेस्क)
दिल्ली जैसे बड़े शहर मे प्रदूषण का स्तर बढ़ना , नदियों की साफ सफाई और वृक्षारोपण को बढ़ाना प्रदूषण कम करना हमारे भविष्य के लिए कितना मेहत्वपूर्ण है बढ़ते तापमान के प्रभाव में आज ध्रुवों से भू-मध्य रेखा तक दिखाई दे रहे हैं, प्रत्येक हर देश व क्षेत्र इन लक्षणों से जूझ रहा है कई शहरों व देशों मे सूखा, वातावरण प्रदूषण, नदियों मे केमिकल पदार्थ, पानी का स्तर और झुलसता हुआ तापमान के लिए कही ना कही हम सभी जनता इसकी जिम्मेदार है जो अपने आस पास ख़राब व्यवस्था देख पहल नहीं करती। इन्ही तमाम गंभीर मुद्दों पर समर्पण एन.जी.ओ. की शाखा समर्पण फ़िल्म के बैनर तले ‘दी चैंपियंस’ कोयले से सोने तक की कहानी कुछ इसी प्रकार की है कि किस प्रकार झुग्गी-बस्ती मे रहने वाला एक बच्चा सरकारी स्कूल मे शिक्षा व मुखर्जी नगर स्कूल क्रिटिविटी अड्डा से निकल कर खेल मे रजत पदक और स्वर्ण से रोलर सकेट्स दिल्ली स्टेट मे स्थान नहीं बल्कि अपनी सोसाइटी के लिए किस प्रकार खेल खेल मे 14 साल की उम्र मे साफ स्वच्छ व सुन्दर बनाने का बीड़ा उठा लेते है और अपनी उम्र के बच्चों व और सभी जनता को प्रभावित करते है। इस शार्ट फ़िल्म की कहानी लेखक, निर्माता व निर्देशक अपूर्व श्रीवास्तवा ने लिखी है जो स्वयं अधिवक्ता है और अपने स्नातक के समय से बड़ी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों काफी सालों से सहायक निर्देशक प्रोडक्शन मे काम कर चुके है, अब स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर उनकी समर्पण एन.जी.ओ. की शाखा समर्पण फ़िल्म के बैनर तले ये समाज से जुडी प्रेरणादायक शार्ट फ़िल्में तैयार कर रहें है। जिससे समाज के बच्चे पर्यावरण संरक्षण की ओर बढें, खेलों की तरफ उनका रुझान हो जिससे सभी बच्चे मानसिक शारीरिक तौर पर स्वास्थ रहें। इस फ़िल्म मे समर्पण फ़िल्म के कलाकार गोलू, साकिब, मनीष, श्रवण, अमन मंधोटिया ज़ैद हाश्मी, ताहा, विहान रोहिल्ला, ममता यादव, राजा हाश्मी, ऋचा शर्मा, सुचित्रा कौल, माधुरी मिश्रा, कबीर शर्मा और टेक्निकल टीम अभिषेक, सत्यम, शिवा, समर्पण सहायक प्रबंधन संचालक कबीर, समर्पण टीम जितेंदर कुमार, उदय कुमार, आदि टीम मे बड़ी मेहनत और लगन के साथ काम किआ है। ये फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होंगी और हर श्रेणी की जनता तक पहुंचाई जाएगी।