कृषि कार्यक्रमों को सहज रूप में संचालन के लिए विचार विमर्श
नवलपरासी, 9 सितम्बर। जिला समन्वय समिति नवलपरासी(पश्चिम) के प्रमुख भगौती यादव ने कृषि ज्ञान केन्द्र के प्रमुख शिव अर्याल के साथ ही कृषि विज्ञों तथा शाखा अधिकृतों के साथ स्थानीय, प्रदेश और संघिय सरकार एवं सरकारी/ गैर सरकारी संघ/संस्थाओ द्वारा संचालित कृषि कार्यक्रमों को सहज रूप में संचालन परिचालन एवं त्वरित कार्यन्वयन और अनुगमन आदि विषयों पर परामर्श किया। इस मौके पर कृषि ज्ञान केन्द्र के सुचना अधिकारी संतोष चौधरी, कृषि अर्थ विज्ञ डिल्लीराज पौडेल, वागवानी अधिकृत समिर सिंह बराई मगर, ईन्जिनियर विपिन पौडेल, कृषि प्रसार अधिकृत दशरथ कुशवाहा हरित स्वयंसेवक नवलपरासी (पश्चिम) के अध्यक्ष देशबन्धु यादव का मौजुदगी रही।