Thu. Mar 28th, 2024

IMG_0831 IMG_0837नेपालगन्ज, (बाँके) पवन जायसवाल, पुष १४ गते ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखा ने मानवीय सेवा के लियें करते आ रहा  कार्यक्रमों को और प्रभावकारी कराने के लियें पुष १४ गते आइतवार को पत्रकार सम्मेलन में प्रतिबद्धता ,व्यक्त किया ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं संचार समिति के संयोजक अजीत कुमार शर्मा के सभापतित्व में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में बाँके शाखा के मन्त्री अरुण लाल श्रेष्ठ ने स्वागत मन्तव्य व्यक्त किया था ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी ने सन् २०१३ वर्ष भर में किया गतिविधि के बारे में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी केन्द्रीय कार्यालय के मानवीय मूल्य प्रर्वद्वन तथा संचार विभाग के वरिष्ठ अधिकृत दिव्यराज पौडेल ने संचार सम्बन्धी, बा“के शाखा के वरिष्ठ अधिकुत इश्वर रेग्मी उद्देश्यों के उपर प्रकाश डाला था, कार्यक्रम अधिकृत दोलख बहादुर डा“गी ने सन् २०१३ बर्ष भर शाखा ने किया कार्ये के बारे में जानकारी दिया ।
१८९ देशों में रेडक्रस राष्ट्रिय सोसाइटी स्थापना किया है जिस में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी भी रहा है । किसी भी देश में अगर विपत् पडा तौं नेपाल रेडक्रस सोसाइटी से भी सेवा करने के लियें जाते है ।  इसी तरह नेपाल अधिराज्य के ७४ जिले के शाखाए“ में छनौट में भाग लेते समय बा“के शाखा ने ५ वाीं बार प्रथम स्थानों में आया लेकिन दुसरे शाखा को भी अवसर देने के लियेें बा“के शाखा ने इस छनौट प्रक्रिया में भाग न लेने के लियें बैठक में निर्णय किया था ।
इसी तरह नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के शाखा ने सन् १९६७ स्थापना कालों से एम्बुलेन्स की सेवा देते आ रहा है अभी  बा“के जिला के कोहलपुर गाबिस में  २ एम्बुलेन्स, कचनापुर गाबिस में १ एम्बुलेन्स और जिला शाखा में १ एम्बुलेन्स संचालन में रहा है , अन्य कार्यक्रमों में विपद् राहत तथा प्रति कार्य, विपद् जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम, विपद् पूर्वतयारी तथा प्रतिकार्य निर्माण, रक्तसंचार सेवा कार्यक्रम, सामुदायिक विकास गतिविधि, संगठन विस्तार तथा संस्थागत क्षमता विकास कार्यक्रम, मलेरिया रोकथाम तथा निरोधिकृत मछरदानी (झूल) वितरण कार्यक्रम, विद्यालय में आधारित स्वास्थ्य और सरसफाई कार्यक्रम, शहरी सरसफाई तथा गन्दगीया“ बयवस्थापन कार्यक्रम, जुनियर युवा रेडक्रस गतिविधि, विपद् प्रतिकार्य क्षमता विकास के लियें कृत्रिम घटना अभ्यास, प्राथमिक उपचार सेवा तथा क्षमता विकास और एचआईभी एड्स रोकथाम के लियें विद्यालय सचेतना कार्यक्रम लगायत कार्य करते आया है ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी के साझेदार संघसंस्थाए“ में अभियान के निकायें रेडक्रस तथा रेडिक्रिसेन्ट सोसाइटीयों का अन्र्तराष्ट्रिय महासघ“, आईसीआरसी, राष्ट्रिय सोसाइटी, सेभ द चिल्ड्रेन, प्लान नेपाल, विश्व खाद्य कार्यक्रम, यूनिसेफ, केयर नेपाल, जिला विकास समिति, गाबिसए“, जिला प्रशासन कार्यालय –जिला दैवीप्रकोप उद्धार समिति, और लक्षित समुदाय रहे है ।
समापन में कार्यक्रम के सभापति नेपाल रेडक्रस सोसाइटी केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं संचार समिति के संयोजक अजीत कुमार शर्मा शाखा के सभापति गोर्वद्धन सिंह सम्झना, नेपाल पत्रकार महासंघ बा“के शाखा के सभापति शुक्रऋषि चौलागाई लगायत लोगों ने विचार व्यक्त किया ।
इसी तरह कार्यक्रम में बा“के शाखा की उप– सभापति सुश्री शान्ती श्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष तापस शाहा, लगायत लोगों की सहभागिता रही थी कार्यक्रम का संचालन नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के शाखा के प्रहलाद विश्वकर्मा ने किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: