धरान में पानी लाने में सफल हुए– मेयर हर्क
काठमांडू, १३ सितंबर ।
देश को आवश्यकता है युवाओं की , वो राजनीति में दिलचस्पी लें तो बहुत कुछ हो सकता है । धरान के मेयर हर्क साम्पाङ धरान बाजार में पानी लाने में सफल रहें हैं । उन्होंने स्यानीय तह के निर्वाचन के दौरान धरान में पानी की समस्या समाधान करने का वादा किया था । जनता ने उनपर विश्वास किया और वे जीते भी । अपने जीत के साथ ही वो लग गए अपने वादें को पूरा करने में । अन्ततः खर्दु और निशाने नदियों से पानी लाने में वें सफल रहें । उनहोंने धरान में लाए गए पानी के फव्वारे का वीडियों भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और वीडियो के साथ ही अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा कि – हमने खर्दु और निशाने को जोड़ा है । सर्दु को जोड़ना अभी बाकी है । सर्दु को जोड़ने के साथ तो और भी बड़ा फव्वारा होगा ।