Fri. Jan 17th, 2025

उपेन्द्र यादव ने मना लिया रेणु यादव को, कार्यकारिणी समिति में उपस्थित हुयीं यादव


काठमांडू, १६ सितंबर । जनता समाजवादी पार्टी नेपाल की कार्यकारिणी सदस्य रेणु यादव ने पार्टी को अपना राजीनामा दिया था लेकिन उन्होंने इसे वापस भी ले लिया है । राजीनामा वापस लेने के बाद शुक्रबार को हुई जसपा के कार्यकारिणी समिति की बैठक में वो उपस्थित भी हुई ।
मन्त्री पद से हटाए जाने के बाद असन्तुष्ट होकर उन्होंने पार्टी के सम्पूर्ण जिम्मेदारी से राजीनामा दे दिया था । राजीनामा देने के बाद हुए जसपा के बैठक ने उन्हें कार्यकारिणी से हटा कर केन्द्रीय सदस्य में केवल रख दिया था । उनपर पार्टी में वापस आने का दबाब डाला गया था लेकिन वो नहीं मानी । वो एमाले के साथ ही अन्य विभिन्न दलों के साथ बातचीत कर रही थीं । दूसरी पार्टी में प्रवेश करने की बात चल ही रही थी कि जसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने स्वयं उनसे पार्टी में वापस आने को कहा । उनके प्रयास स्वरुप ही उन्होंने अपना राजीनामा वापस ले लिया है । आज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में वो सहभागी भी हुई । स्रोतों ने कहा – आज की बैठक में उन्हें कार्यकारिणी में भी रखा गया है । बैठक ने समानुपातिक उम्मेदवार की सूची के बारे में भी चर्चा हुई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: