१ करोड ७९ लाख ८८ हजार ५७० मतदाता होंगे इस बार के निर्वाचन में
काठमांडू, १६ सितंबर मंसिर ४ गते को होने वाले प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा सदस्ययों के निर्वाचन के लिए १ करोड ७९ लाख ८८ हजार ५७० मतदाता कायम हुआ है । निर्वाचन आयोग ने शुक्रबार विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है ।
आयोग ने निर्वाचन के लिए १० हजार ८९१ मतदानस्थल बनाया है साथ ही २२ हजार २२६ मतदान केन्द्र कायम किया गया है ।
आयोगले जारी गरेको विज्ञप्ति में कहा है – निर्वाचन घोषणा हुए तिथि २०७९ साउन १९ गते के भीतर सभी मतदाता नामावली में नाम दर्ता करके २०७९ मंसिर ३ गते तक १८ वर्ष पूरा हुए ८८ लाख ४७ हजार ५७९ महिला, ९१ लाख ४० हजार ८०६ पुरुष तथा १८५ अन्य करके कुल १ करोड ७९ लाख ८८ हजार ५७० मतदाताओं के अन्तिम मतदाता नामावली इसी भादव ३१ गते तक स्वीकार किया जाएगा ।’
इसी तरह सबसे ज्यादा मतदाताओं के जिलों में मोरङ, झापा और काठमांडू है । सबसे कम मतदाताओं के जिलों में मनाङ, मुस्ताङ और डोल्पा है ।