एनएमबी बैंक और सिप्रदी ट्रेडिङ के बीच सहकार्य
काठमांडू, २२ सितंबर

एनएमबी बैंक ने विद्युतीय गाड़ी में न्यूनतम व्याजदर में ही कर्जा प्रवाह करने के लिए सिप्रदी ट्रेडिङ के साथ सहकार्य किया है । सहकार्य के अन्तर्गत ८० प्रतिशत फाइनान्सिङ सहित आवश्यक सम्पूर्ण कागजात देने २४ घण्टा के भीतर ही कर्जा प्रवाह हो सकता है ये जानकारी बैंक ने दी है ।
वातावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए तथा कार्यलाई प्रवद्र्घन करने लिए बैंक ने यह समझौता किया है यह बताते हुए कि इसमें न्यून ब्याज दर, समयावधि का भी ध्यान रखा गया है साथ ही और भी बहुत सी विशेषताओं को समावेश किया गया है ।
बैंक ने इस कर्जा योजना व्यवसाय के साथ ही वातावरणीय दायित्व पूरा करने के लिए सचेत प्रयास हुआ है कहते हुए कहा कि इस योजना से नेपाल के ही विद्युत का सदुपयोग करें ये हमारा लक्ष्य है