लोसपा नेत्री चंदा चौधरी कांग्रेस में हुई शामिल
काठमांडू, २८ सितंबर –लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) की निवर्तमान सांसद चन्दा चौधरी ने नेपाली कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है ।
बुधवार बालुवाटार में प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा से मिलकर चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है । नेता चौधरी काफी दिनों से मधेशबादी पार्टी में लगी हुई थी। पिछले दिनों मंत्री पद पर भI बिराजमान हुई थी । संभवत समानुपातिक में फिर से नाम नही जाने के वजह से वो पार्टी से कुछ नाराज चल रही थी । पार्टी में चरम परिवार बाद भी एक वजह हो सकती है।।