गोपिगंज बजार विकास समिति के आयोजन में स्वच्छता अभियान एवम् शुभकामना आदान प्रदान संपन्न
देशबन्धु यादव, नवलपरासी। विजयादशमी के शुभ उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की भाँती गोपिगंज बजार विकास समिति के आयोजन में स्वच्छता अभियान सम्पन्न हुआ।
इस उपलक्ष में इलाका पुलिस कार्यालय सेमरी , सशस्त्र पुलिस बल बेस कैम्प सेमरी और गोपिगंज बजार विकास समिति के साथ ही उद्योगी व्यवसायी, समाजसेवी तथा विशिष्ट महानुभावों की गरिमामय सहभागिता में गोपिगंज और सेमरी बजार,मठ मन्दिर, धार्मिक प्रतिष्ठानों को कचरे की साफ सफाइ किया गया। साथ ही गोपिगंज और सेमरी के नगरवासियों को अपने घर के आस पडोस, धार्मिक प्रतिष्ठानों स्वच्छता कायम रखने के लिए हिदायत दी गयी।
उद्योग बाणिज्य संघ नवलपरासी (पश्चिम) के क्षेत्रिय अध्यक्ष एवं गोपिगंज बजार विकास समिति के अध्यक्ष केशव चापागाईं के संयोजकत्व में स्वच्छता के साथ ही दशहरा २०७९ का शुभकामना आदानप्रदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ