सीट को लेकर गठबंधन में असंतुष्टि, आज फिर बैठक
काठमांडू, ४ अक्टूबर – मंसिर ४ गते को होने वाले प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के चुनव के लिए गठबंधन दल में उम्मीदवारी को लेकर अभी भी मतभेद चल रहा है । कल की हुई बैठक में भी कछु खास सहमती नहीं बन पाई है जिसकी वजह से आज सुबह ८ बजे फिर बैठक होने वाली है ।
कल हुई बैठक में सहभागी एक नेता के अनुसार जसपा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा है कि हमें बहुत कम सीट में सीमित किया जा रहा है जो मुझे स्वीकार नहीं है । अगर यही अवस्था रही तो हम गठबंधन से अलग हो जाऐंगे ।
वर्तमान सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह रहें एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल ने भी बहुत कम सीट देने के कारण अपनी असन्तुष्टि जताई है ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)