संदीप लामिछाने आज करेंगे आत्म समर्पण
काठमांडू, ६ अक्टूबर– नेपाली राष्ट्रीय टोली के निलम्बित कप्तान सन्दीप लामिछाने आज स्वदेश वापस आ रहें हैं । वो कतार एयरवेज के उडान से आज सुबह १० बजे त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में पहुँचेंगे ।
स्वदेश वापस लौटने की जानकारी उन्होंने समाजिक सन्जाल द्वारा बताया था । उन्होंने अपने आने की बात की जानकारी नेपाल प्रहरी को भी जानकारी दी थी ।
विदेश भ्रमण के ही क्रम में भादव २१ गते को एक बालिका ने संदीप के उपर बलात्कार करने का आरोप लगाया था । उसने शिकायत दर्ज की थी कि संदीप ने उसके साथ बलात्कार किया है । संदीप के विरुद्ध नेपाल प्रहरी के आग्रह अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय प्रहरी संगठन इन्टरपोल ने डिफ्युजन नोटिस जारी किया था ।