धनुषा ३ से प्रतिनिधिसभा सदस्य होंगे अनिल झा
काठमांडू, ९ अक्टूबर – मंसिर ४ गते को होने जा रही चुनाव में आज उम्मीदवारी दर्ता करने की तैयारी की जा रही है । सभी नेताओं और पार्टी अपनी अपनी ओर से तैयारी कर चुके हैं उम्मीदवारों को लेकर । इधर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा)ने धनुषा ३ से अनिल झा को प्रतिनिधिसभा सदस्य का उम्मीदवार बनाया है ।
सत्तारुढ गठबन्धन में शामिल हुए लोसपा ने धनुषा ३ सहित ७ प्रतिनिधिसभा क्षेत्र प्राप्त किया है । याद रहें कि इसी क्षेत्र से २०७४ में लोसपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र महतो निर्वाचित हुए थे ।
लेकिन इस बार वें सर्लाही २ से खड़े होंगे । जहाँ तक अनील झा की बात है तो वें चुनाव लड़ते आए हैं रौतहट १ से । सत्ता गठबन्धन में आवद्ध एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल वहाँ से चुनाव लड़ेंगे । झा धनुषा ३ के उम्मीदवार हैं ।
अनील झा ने कहा कि ‘राजेन्द्रजी सर्लाही २ में चले गए हैं । पार्टी जीते हुए क्षेत्र को छोड़ भी नहीं सकती है,और गठबन्धन भी हो गया है तो और नेताओं की भी व्यवस्थापन करनी होगी सो मैंने यहाँ से चुनाव लड़ने का निर्णय किया है ।’
इस क्षेत्र में एमाले और जनता समाजवादी पार्टी के गठबन्धन से जुली महतो उम्मीदवार हैं ।