Thu. Jan 16th, 2025

उम्मीदवारी दर्ता आज, निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है


काठमांडू, ९ अक्टूबर– मंसिर ४ गते को एक ही चरण में होने वाले प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा निर्वाचन के लिए उम्मीदवारी दर्ता आज हो रही है । निर्वाचन आयोग ने आज सुबह १० बजे से लेकर शाम ५ बजे तक उम्मीदवारी दर्ता कर सकते हैं कहा है ।
देशभर के मुख्य निर्वाचन अधिकृत को कार्यालय और निर्वाचन अधिकृत को कार्यालय में उम्मीदवारी दर्ता करने की व्यवस्था की गई है ।
यदि उम्मीदवार निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय में स्वयं उपस्थित नहीं हो सके तो अपने प्रतिनिधि या अपने वारिश के द्वारा भी उम्मीदवारी दर्ता करा सकते हैं । निर्वाचन आयुक्त ने इस बात की जानकारी दी है ।
इसी तरह २४ असोज में उम्मीदवार के विरोध में शिकायत देने, की २४ और २५ असोज में शिकायत के उपर जाँच कर निर्णय करने और २५ गते नामावली प्रकाशन होगा ।
२६ असोज तक यदि उम्मीदवार चाहे तो अपना नाम वापस ले सकता है । अन्तिम नामावली भी उसी दिन प्रकाशन करके चुनाव चिह्न वितरण करने की आयोग के कार्यतालिका में उल्लेख है ।
निर्वाचन आयोग ने समानुपातिक पद्धति की ओर से उम्मीदवारों की बन्द सूची देने का समय २ असोज तक तय किया था । प्रतिनिधि सभा और प्रदेशसभा सदस्य को समानुपातिक निर्वाचन प्रणाली की ओर से बन्द सूची में नाम समावेश हुए व्यक्ति प्रत्यक्ष की ओर से अपनी उम्मीदवारी नहीं दे सकता है ।
निर्वाचन आयोग ने मंसिर ४ गते होने वाले प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, ये जानकारी दी है । निर्वाचन के दिन मतदाता तथा सर्वसाधारण के आवागमन को सहज बनाने के लिए सीमित सार्वजनिक सवारी साधन चलने दिया जाएगा । इस निर्णय के बारे में प्रमुख आयुक्त थपलिया ने बताया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: