प्रदेश सभा सदस्य के लिए आंतरिक मामिला तथा कानून मंत्री केदार कार्की ने दिया उम्मेदवारी
माला मिश्रा बिराटनगर नेपाल । एक नम्बर प्रदेश के आंतरिक मामिला तथा कानून मंत्री केदार कार्की ने
प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र 6 ‘ ख’ से प्रदेशसभा सदस्य में अपना उम्मेदवारी दर्ता कराया है ।नेपाली कांग्रेस का प्रभावशाली युवा नेता व सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने बाले श्री कार्की नेपाली कांग्रेस सहित पांच दलिए गठबंधन से अपना उम्मीदवारी दिया है । इससे पूर्व राजधानी काठमांडू से टिकट लेकर लौटे श्री कार्की को बिराटनगर विमान स्थल पर कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया तथा जीत का अग्रिम शुभकामना दिया ।