नेपाली कांग्रेस में २८ वर्षीय युवा को मिला प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए टिकट
काठमांडू, १० अक्टूबर । आगामी मार्गशीर्ष ४ गते के लिए तय प्रतिनिसभा चुनाव में एक २८ वर्षीय युवा को टिकट प्राप्त हुआ है । इसतरह चुनावी टिकट प्राप्त करनेवाले युवा हैं, योगेश गौचन । आइतबार गौचन ने मुस्ताङ जिला से प्रतिनिधिसभा सदस्य पद के लिए उम्मीदवारी पंजीकृत की है । उनको नेपाली कांग्रेस ने टिकट दिया है ।
बताया गया है कि प्रतिनिसभा सदस्य पद के लिए उम्मीदवारी दिनेवाले गौचन नेपाली कांग्रेस सेसबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं । गौचन नेपाली कांग्रेस मुस्ताङ के सभापति तथा पूर्वमन्त्री रोमी गौचन के पुत्र भी हैं । कांग्रेस ने मुस्ताङ से प्रदेशसभा (क) के लिए नम्डुक गुरुङ और (ख) के लिए विकल श्रेष्ठ ने उम्मीदवारी पंजीकृत किए हैं