रुपन्देही ४(ख)से अर्जुन प्रसाद जैसवाल द्धारा उम्मेदवारी दर्ता
हिमालिनी संवाददाता, भैरहवा: जनमत पार्टी के युवा नेता
अर्जुन प्रसाद जैसवाल ने रुपन्देही क्षेत्र नम्बर ४(ख) से प्रदेशसभा सदस्य में अपना उम्मेदवारी दर्ता कराया ।
दिन रविवार को हजारों जनता समर्थकओं के साथ विशाल रैली से उमडी भीडों के बीच मझगावा स्थित निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय में पहुँच कर उम्मेदवारी दर्ता कराया ।
उम्मेदवारी दर्ता पश्चात युवा नेता जैसवाल ने कहाँ कि जनमत पार्टी को एक बार मौका देने का जनता से आग्रह किया हैं । और कहा की क्षेत्र नम्बर ४( ख) (मर्चवार) के जनता के लिए आधुनिक कृषि के विकास समृद्धि हेतु एक घर, एक कृषि मोटर के साथ निःशुल्क विद्युत कि व्यवस्था जीत के बाद निश्चित किया जायेगा ।