देउवा की उम्मदीवारी को खारिज किया जाए : कर्ण मल्ल
काठमांडू, ११ अक्टूबर –प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा के उम्मीदवारी विरुद्ध निर्वाचन आयोग में उनके प्रतिस्पर्धी कर्ण मल्ल ने शिकायत दर्ज की है । उन्होंने मांग की है कि प्रधानमन्त्री एवं कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा कीे उम्मीदवारी को खारिज किया जाए ।
नागरिकता तथा मतदाता नामावली में देउवा के जन्मतिथि अलग अलग लिखा हुआ है । जन्मतिथि को लेकर ही उनके प्रत्यासी कर्ण मल्ल ने शिकायत दर्ज की है । नागरिकता में २००३ जेठ ३१ गते का उल्लेख है वही जन्मतिथि मतदाता नामावली में २००२ जेठ ३१ गते दिखाया गया है । जब इसकी जानकारी मल्ल को हुई तो उन्होंने आयोग में शिकायत दर्ज कर दी है और मांग की है कि देउवा की उम्मीदवारी खारिज हो । मल्ल इससे पहले कांग्रेस से ही प्रदेश सभा में निर्वाचित हुए थे लेकिन अभी वो बिपी कांग्रेस से देउवा के विरुद्ध चुनावी मैदान में उतरे हैं । वैसे शिकायत जो दी गई है उसमें निर्णय करने का अधिकार केवल निर्वाचन आयोग के अधिकृत को ही करने की कानूनी व्यवस्था है ।