संदीप को ५ दिन और हिरासत में रखने का जिला अदालत का आदेश
काठमांडू, १३ अक्टूबर– बलात्कार के अभियोग में प्रहरी हिरासत में रहे सन्दीप लामिछाने आज समय सीमा बढ़ाने के लिए अदालत ले जाया गया था जहाँ उन्हें ५ दिन और थाना में रखने का जिला अदालत, काठमांडू ने अनुमति दी है ।
२० असोज में पकड़े गए लामिछाने को प्रहरी ने २४ गते अदालत में उपस्थित करवाया था । अदालत ने शुरु में ७ दिन के लिए थाना में रखने की अनुमति दी थी ।
अदालत में सन्दीप पर अनुसन्धान चल रहा है और उन्हें आज फिर से ७ दिन के लिए थाना में रखने की अनुमति मांगी थी । ७ दिन को नहीं मानकर श्रीमान सूर्यबहादुर थापा के बेञ्च ने ५ दिन की समय सीमा बढ़ा दी है ।