शताब्दी पुरुष जोशी का जाने से एक युग का अंत हुआ है
काठमांडू, १६ अक्टूबर –शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी की १०३ वर्ष के उम्र में निधन होने से एक युग का अंत हुआ है । उनके जाने से सभी शोकाकुल हैं ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी के निधन की सूचना मिलने से बहुत दुखी हैं । जोशी के निधन से देश ने एक स्रष्टा एवं अभिभावक को खो दिया है । आज ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि वाङ्मय शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी के निधन होने से देश ने एक स्रष्टा एवं अभिभावक को खो दिया है । जिससे वो बहुत पीड़ा का बोध कर रही हैं में हैं ।
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी के निधन से बहुत दुखी हैं । प्रधानमन्त्री देउवा ने ट्वीट करते हुए कहा है – ‘शताब्दी पुरूष सत्यमोहन जोशी के निधन की खबर को सुनकर बहुत हूँ । उन्होंने नेपाली संस्कृति के क्षेत्र में जो योगदान दिया है उसे राज्य हमेशा याद रखेगा । प्रधानमन्त्री देउवा ने जोशी के आत्मा को चिर शान्ति मिले इसकी कामना करते परिवार जन में समवेदना की है ।
इसी तरह नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली भी सत्यमोहन जोशी के निधन से दुखी हुए हैं । ओली ने ट्वीट करते हुए कहा है शताब्दी पुरुष श्रद्धेय सत्यमोहन जोशी के निधन से मैं अत्यन्त दुःखी हूँ । उनके निधन ने बिते हुए शताब्दी के साथ आज के पुश्ता ने जीवन्त साक्षात्कार करने का अवसर खो दिया है ।
शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी को श्रद्धाञ्जली अर्पण करते हुए प्रचण्ड ने नेपाल सरकार, नेपाली जनता ने उनके योगदान और क्रियाशीलता को सदैव उच्च सम्मान करते रहने का विश्वास व्यक्त किया है ।
उन्होंने कहा कि नेपाली कला, साहित्य और भाषा संस्कृति को नेपाल और विश्वभर में पहचान स्थापित करने में उनके द्वारा किए गए योगदान स्मरणीय रहेगा । साथ ही १०३ वर्ष कीे उम्र में भी उनकी सामाजिक क्रियाशीलता विश्वभर के मानव समुदाय को उत्प्रेरणा का स्रोत बने रहने का प्रचण्ड ने उल्लेख किया है ।