देश में गठबंधन की लहर : विमलेंद्र निधि
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
मधेश सहित पूरे देश में गठबंधन की लहर हैं। पुन:गठबंधन सरकार की सरकार बनेंगी। उपयुक्त बातें पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता बिमलेन्द्र निधि ने नगराइन स्थिति अपने आवास पर कहीं। उन्होंने कहा कि कल तक जय मधेश कहने बाला अब लाल सलाम बोलने लगा है। उन्होंने कहा कि सत्ता गठवंधन जन्म सिद्ध नागरिक को बंशज नागरिकता बनाने के लिए दो बार राष्ट्रपति के पास भेजा गया लेकिन ओली के इशारे पर लौटा दिया।आज बड़ी संख्या में युवा नागरिकता से बंचित हैं। वे अपने ही देश में अनागरिक बने हुए है। नेपाल में सरकारी नौकरी नहीं मिल रहा है। बिदेश जाने सेबंचित है
वे नशा का शिकार हो रहे हैं। एक हाथ में सिंदूर एक हाथ में नागरिकता क्या दर्शाती है। त्रेता युग से चली आ रही नेपाल तथा भारत के बीच चली आ रही बैवाहिक रिश्ते को तोड़ने की साजिश हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार अनिल कुमार झा तथा क से परमेश्वर साह तथा ख से राम सरोज यादव को जीतने का दाबा किया तथा इसके लिए नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ता को इमानदारी के साथ काम करने की बात कहीं।