एक दर्जन से अधिक भारतीय बेटी नेपाल के चुनावी दंगल में
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
एक दर्जन से अधिक भारतीय बेटी (नेपाल की बहू) नेपाल के चुनाव में सांसद व बिधायक पद के लिए भाग्य आजमा रही है। इसमें बिभिन्न पार्टियों तथा स्वतंत्र के सिम्बल से चुनाब मैदान मेंहै।
पूर्व मंत्री जसपा के कद्दावर नेत्रीरेणु यादव जो चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन जसपा के स्टार प्रचारक है । उसका मायके भारत बिहार के मधेपुरा हैं। इसी तरह सरिता गिरि भी जिसका मायके बेतिया जिला में हैं। वे स्वतंत्र से संसदीय चुनाव सिरहा जिला से चुनाव लड़ कर भाग्य आजमा रही है। इसी तरह मधेश में सवसे अधिक मत से बिधायक मेंजीतने वाली सुरीता साह भी बागी वनकर महोतरी जिला से ही स्वतंत्र चुनाव लड़ रही है। उसका मायका बिहार के मधुबनी शहर है। लोसपा ने इसको टिकट नहीं दी है।
जिला के जसपा के केन्द्रीय सदस्य गायत्री देवी साह भी जसपा से बागी बनकर स्वतंत्र से सर्लाही जिला से बिधायक के लिए चुनाव लड़ रही है, उनका मायके बिहार के सीतामढ़ी जिला के सुरसंड प्रखंड के बारा धरहरबा गांव की है। राजविराज में वकालत करने बाली किरण साह जसपा की नेत्री है। जसपाने उसे बिधायक के लिए समानुपातिक उम्मीदवार बनी है। उनका मायके मधुबनी जिला के खुटौना बाजार हैं। इसी तरह एक दर्जन से अधिक भारतीय बेटी नेपाल के बिभिन्न क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही है।