सहकारी लेखापाल पर गोली प्रहार
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर ।सर्लाही जिला के बागमती नगरपालिका के मिलन चौक के पास सगुन सहकारी कार्यालय में कार्यरत साजन कार्की पर पिस्तौल से अंधाधुंध फायर किया गया। इस घटना में कार्की गंभीर घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल कार्की को इलाज के लिए हेलीकाप्टर से भेजने की तैयारी चल रही है। उपयुक्त जानकारी सर्लाही जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने दी है। स्थानीय लोगो के अनुसार मोटर साइकिल पर सबार दो युवको ने फायरिंग की है। ऐसी आशंका है। पुलिस घटना की अनुसंधान कर रही है।