झापा में चाचा ने अपने भतीजा को गोली मारकर आत्महत्या कर दी
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । झापा में चाचा ने अपने सगे भतीजा को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना बुधवार की है। झापा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ३५बर्षीय जीवन साह है। चार दिन पूर्व घरेलू बिवाद को लेकर हुयी झगड़ा में तैश में आकर अपने सगे भतीजा १५बर्षीय
हेमराज साह पिस्तौल से कनपटी में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल भतीजा का इलाज झापा के ही स्थानीय अस्पताल में चल रही है। घटना के बाद वे फरार हो गये थे। बुधवार की रात उन्होंने आत्म हत्या कर लीं।