सामाजिक कार्यकर्ता ने किया सांसद द्वय से ओभरब्रिज बनने का मांग
हिमलिनी संवाददाता जोगबनी, अररिया । पूवोत्तर सीमान्त रेल द्वारा जोगबनी से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के उद्घाटन समारोह के मौके पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पुर्णिया के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू पटेल ने ग्रामीण का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सांसद द्वय को सौप शहर के आधी आवादी की समस्या से अवगत कराते हुए उक्त जगह ओभरब्रिज देने का मांग किया । बताया सांसद द्वय को पैदल पुल के लिए इंदिरा नगर से रेलवे तक और नेताजी चौक के समीप पैदल पुल का निर्माण करने के लिए आवेदन सौंपा है । इसकी जानकारी देते हुए पटेल ने कहा कि सांसद प्रदीप सिंह पूर्णिया और सांसद संतोष कुशवाहा ने संज्ञान में लेते हुए रेल प्रबंधक डीआरएम और रेल मंत्री से बात कर समस्या का समाधान का आश्वाशन दिया है ।