जीरो माइल युवा समिति द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । मंगलवार की शाम जीरो माइल युवा कमिटी द्वारा लक्ष्मी पूजा के अे अवसर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिव शंकर झा की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में धनुषा तीन से सत्ता गठवंधन के उम्मीदवार, पूर्व मंत्री तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता अनिल कुमार झा, क के प्रत्याशी निवर्तमान प्रदेश सांसद परमेश्वर साह, मेयर मनोज कुमार साह, जानकी बस व्यवसायी संघके अध्यक्ष सह लोसपा नेता मनोज कुमार साह, लोसपा नेता तथा हिन्दी भाषा अभियानी रमन पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बार्ड सात के वार्डाध्यक्ष नीरज कुमार साह ‘मुन्ना’ ने किया।