धनुषा क्षेत्र को विकास के लिए बिशेष पहलकी जाएगी : महेन्द्र यादव
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । धनुषा जिला क्षेत्र के विकास के लिए बिशेष पहल की जाएगी। उपयुक्त बातें पूर्व मंत्री, पूर्व सह महामंत्री नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधि सभा के उम्मीदवार महेन्द्र यादव ने वटेश्वर गांव में घरदैलो कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को जानकारी दी। उ कहा पूर्व सांसद रघुबीर महासेठ ने पांच बर्षों में ठगने का काम किया है। सड़क बिजली पेयजल का विकास नहीं हो पाया है। उनके कथनी और करनी में काफी अंतर हैं। उन्होंने कहा कि नेपाली सरकार में मंत्री था तो क्षेत्र में काफी बिकास हुआ। उन्होंने कहा कि देश के संबिधान को बचाना है तो सत्ता गठबंधन को जिताना होगा। कार्यक्रम में ख के प्रदेश सभा के उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो सहित सत्ता पक्ष के नेता मौजूद थे।