अमेरिकी राजदूत और माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड बीच भेटवार्ता
काठमांडू, १ नवम्बर । नेपाल के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के नव नियुक्त राजदूत डिनआर थम्पसन और पूर्व प्रधानमन्त्री तथा नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड बीच शिष्टाचार भेटवार्ता सम्पन्न हुई है । आज सुबह अध्यक्ष प्रचण्ड निवास खुमलटार में सम्पन्न भेटवार्ता में दो देशों की संबंध, नेपाल की राजनीति, आर्थिक विकास जैसे मुद्दों को लेकर विचार–विमर्श हुई है ।
राजदूत थम्पसन के साथ अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि नेपाल की विकास में अमेरिका और अमेरिकी जनता की ओर से हरदम सहयोग रहा है । उन्होंने आगे कहा– ‘नेपाल और अमेरिका के बीच वर्षों से मित्रवत संबंध है । आप की कार्यकाल में यह संबंध और भी प्रगाढ़ रहने की उम्मीद की जाती है ।’ साथ में उन्होंने कहा कि नेपाल आर्थिक समृद्धि के लिए प्रयासरत है, इसमें भी अमेरिकी सहयोग भी अपेक्षित है ।
इसीतरह राजदूत थम्पसन ने कहा कि नेपाल की स्थायी और समावेशी आर्थिक विकास के लिए अमेरिकी सहयोग निरन्तर रहेगा । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्राकृतिक और सांस्कृतिक विविधता से भरिपूर्ण देश नेपाल में राजदूत के रुप में रहना उनके लिए खुशी की बात है ।