१५ साल से साउदी अरब जेल में रहे नेपाली नागरिक विवेक दाहाल को मृत्युदण्ड
काठमांडू, ३ अक्टूबर । बिगत १५ साल से साउदी अरब जेल में रहे एक नेपाली नागरिक को साउदी सरकार ने मृत्युदण्ड दिया है । मृत्युदण्ड की ४८ घंटों के बाद घटना के संबंध में नेपाली दूतावास को सूचना दी गई है । नेपाल सरकार की बार बार आग्रह होने पर भी साउदी सरकार ने उदयपुर स्थायी निवासी विवेक दाहाल को मृत्युदण्ड दिया है । परिवार के सहमति बिना दहाल का शव दफना दिया गया है ।
दाहाल ने सन् २००७ में साउदी में ही मोरङ स्थायी निवासी राजेन्द्र विष्ट को हत्या किया था । उक्त घटना में सुडानी नागरिक को दोनों आंख में चोट लगी थी । इसी मुद्दा में दाहाल साउदी में जेल जीवन जी रहे थे । स्मरणीय है, विभिन्न खाडी मुलुक में जानेवाले १० नेपाली नागरिकों को मृत्युदण्ड का सजा हो चुका है । अपराधजन्य विभिन्न अरोप में लगभग ५०० नेपाली जेल में हैं ।