स्वतन्त्र पार्टी ने सार्वजनिक किया चुनावी घोषणापत्र, लामिछाने ने कहा– ‘संसद् में जाने के लिए तैयार हैं !’
काठमांडू, ३ नवम्बर । राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र सार्वजनिक किया है । ‘वाचा पत्र’ नाम से चुनावी घोषणापत्र सार्वजनिक करते हुए पार्टी अध्यक्ष रवी लामिछाने ने कहा कि राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के उम्मीदवार संसद् में जाने के लिए तैयार हैं । कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी वाचा पत्र में आम जनता से सरोकार रखनेवाले सामान्य विषयवस्तु को ही समेटा गया है ।
अध्यक्ष लामिछाने के यह भी कहा कि चुनावी प्रचार–प्रसार के दौरान देशभर अधिकांश जनता पानी, विजली और स्वास्थ्य सेवा संबंधी समस्या को लेकर चिन्तित हैं । उन्होंने आगे कहा– ‘उल्लेखित विषय आम जनता की अधिकार है, हम लोग इसके लिए ही प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं ।’ उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी की ओर से जो वाचा (प्रतिबद्धता) व्यक्त हुआ है, अगर वह पूरा नहीं होता है तो जनता की ओर से मिलनेवाला हर सजाय भुगतने के लिए वह (लामिछाने) तैयार हैं ।
जारी घोषणापत्र में कहा है कि देश के राष्ट्रपति स्वतन्त्र नागरिक होना चाहिए, अगर किसी पार्टी में आबद्ध हैं तो पार्टी परित्याग के १० साल बाद ही वह राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बन सकते हैं । पार्टी की घोषणापत्र में नेपाल को अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माण केन्द्र बनाने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त हुआ है ।